पटना, मई 27 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल करने के बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव भड़क गए हैं। उन्होंने अनुष्का के सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करने और लालू यादव द्वारा पहल करके विवाद को नहीं थामने पर लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप के फेसबुक पेज से शनिवार को अनुष्का के साथ एक फोटो पोस्ट कर 12 साल से दोनों के बीच रिलेशनशिप की बात कबूली गई थी, लेकिन उस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया था। देर रात तेज प्रताप ने ट्वीट करके कहा था कि उनका फेसबुक हैक और फोटो एडिट करके बदनाम करने की कोशिश की गई है। पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की छात्र विंग के अध्यक्ष आकाश यादव ने लालू यादव से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया...