पटना, जून 1 -- राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा पार्टी और परिवार से निकाले जा चुके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2 सितंबर 2024 को ब्रज बेवरेजेज एलएलपी (Braj Beverages LLP) नाम से एक कंपनी बनाई थी, जिसमें निशु सिन्हा उनकी इकलौती बिजनेस पार्टनर हैं। तेज प्रताप यादव और निशु सिन्हा ने यह कंपनी पैकेज्ड दूध, जूस और पानी के कारोबार के लिए बनाई है। भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय पर उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक ब्रज बेवरेजेज का रजिस्टर्ड पता पटना के ही तेज प्रताप नगर का है। जब तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज से अनुष्का यादव और उनकी फोटो शेयर हुई और बताया गया था कि दोनों 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं, तब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने "सिन्हा" नाम लेकर लालू परिवार से सवाल पूछा था। तेज प्रताप का वो पोस्ट बाद में डिलीट हो गया और उन्होंने कहा था ...