पटना, दिसम्बर 14 -- बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु को पद से निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि संतोष के खिलाफ बिहार पुलिस में बहाली के नाम पर दलाली लेने की शिकायत मिली थी। बीएमपी के हवलदार बिश्वेश्वर राय से पुलिस अधिकारी से काम कराने के नाम पर संतोष ने 1.45 लाख रुपये की वसूली की थी। संतोष रेणु को तेज प्रताप की यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। तेज प्रताप ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष कुमार रेणु ने बिश्वेश्वर राय से बिहार पुलिस में बहाली के नाम पर 1 लाख 45 हजार रुपये लिए थे। यह बहुत ही घिनौन...