पटना, मई 29 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज पटना के फैमिली कोर्ट में उनके तलाक मामले पर सुनवाई हो सकती है। तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2018 में हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और फिर जल्द ही तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला कर लिया। आज उनके तलाक पर कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने यह आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया कि उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इसके बाद, ऐश्वर्या के पिता एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने राजद छोड़ दी और अपनी बेटी की लड़ाई ''राजनीतिक और कानूनी रूप से'' लड़ने का संकल्प लिया। यह ...