पटना, जून 24 -- लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब पायलट बनेंगे। दरअसल उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने तेजप्रताप यादव समेत 18 प्रत्याशियों को सफल घोषित किया है। बताया जा रहा है कि अगर तेज प्रताप यादव पायलट बनते हैं तो वो वाणिज्य पालयलट बनेंगे। एविएशन के क्षेत्र में तेज प्रताप यादव की दिलचस्पी रही है। कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स को पूरा करने के बाद तेज प्रताप यादव के पास एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का बेहतरीन मौका होगा। आपको याद दिला दें कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे तब तेज प्रताप यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें एक्स अकाउंट पर शेयर की थी। तेज प्रताप यादव पायलट के यूनिफॉर्म में नजर आए थे। इन तस्व...