पटना, जून 30 -- बिहार के पूर्व मंत्री और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव को कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और वायरल होने के बाद पिता लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस प्रकरण को लेकर तेज प्रताप काफी चर्चा में रहे और कई दिनों तक मीडिया से भी दूर रहे। इस बीच उन्होंने भाई तेजस्वी यादव को पुत्र की प्राप्ति और पिता लालू को जन्मदिन की बधाई दी। अब एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप ने खुलासा किया है कि उनकी मां राबड़ी देवी से बात होती है, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। जनता के रास्ते वे पार्टी में भी आएंगें। हालांकि, पत्नी ऐश्वर्या राय ने पहले ही कह दिया था कि तेज प्रताप का निकाला जाना महज ड्रामा है। इंडिया टीवी के साथ बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने निजी और पॉलिटिकल लाइफ पर...