पटना, जुलाई 26 -- राजद से निकाले गए विधायक तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वर्ष 2015 में पहली बार तेज प्रताप महुआ से ही चुनाव जीते थे। हालांकि 2020 के चुनाव में समस्तीपुर जिले के हसनपुर से लड़े और जीते। गौरतलब है कि अभी महुआ से राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं। शनिवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि टीम तेजप्रताप के बैनर तले हम महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। 31 जुलाई को महुआ में मेरा कार्यक्रम है। अभी नई पार्टी बनाने का एजेंडा नहीं है, लेकिन यह तय है कि हमारे इस ऐलान से लोगों को खुजली होने लगेगी। एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव का भी मन हो तो वे हमारे साथ जुड़ सकते हैं। भोजपुर के मदन यादव को अपनी टीम में शामिल कराया। ते...