पटना, नवम्बर 28 -- राजद चीफ लालू यादव के बड़े लाल और जन शक्ति जनता पार्टी के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होने TY VLOGS के नाम से नया यूट्यूब चैनल बनाया है। जिससे उनके प्रशंसक और समर्थक तेजी से जुड़ रहे हैं। इस चैनल पर अब तक 6 वीडियो अपलोड हुए हैं। जिसमें 3 शॉर्ट और 3 लॉन्ग वीडियो हैं। जिसके अब तक 50 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। अब तेज प्रताप का लिट्टी-चोखा वाला नया वीडियो भी छा गया है। जिसमें वे देसी अंदाज में लिट्टी खाते दिख रहे हैं। और कैप्शन में लिखा कि हमारे बिहार के लिट्टी चोखा व्यंजन का आनंद ऐसा है जिसको शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। इस दौरान तेज आग पर लिट्टी बनाए जा रही है। साथ ही तेज प्रताप ने अपील की कि ठंड के मौसम में घर में बनाकर लिट्टी खाएं, बाहर की न खाएं। गाय के गोब...