पटना, जनवरी 10 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठने के बाद राजनीतिक पारा गर्मा गया है। अब जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने नीतीश के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए भी भारत रत्न की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है नीतीश और लालू दोनों भाई की तरह रहे हैं। इसलिए दोनों भाइयों को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए। इससे पहले जेडीयू के वरीय नेता केसी त्यागी ने नीतीश के लिए भारत रत्न की मांग की, जिसका केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया है। जेजेडी अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान अपने पिता लालू के लिए भारत रत्न की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नीतीश को भारत रत्न मिलने की मांग है, तो उनके साथ ल...