नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Bihar Chunav: राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और राजद से कर्ताधर्ता तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ उन्होंने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान पर अमल भी शुरू कर दिया है 15 अक्टूबर को वे महुआ से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वे बहन मीसा भारती को भी अनफॉलो कर चुके हैं। महुआ में समर्थक और कार्यकर्ता तेजप्रताप के नामांकन की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं। वब अपने पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राजद के मुकेश रौशन महुआ के निवर्तमान विधायक हैं। क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत किया गया। रविवार को तेजप्रताप नामांकन सभा का आमंत...