पटना, सितम्बर 26 -- पार्टी और परिवार से निकाले गए लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) बनाई है। वे इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप ने सार्वजनिक रूप से पहली बार अपनी पार्टी के नामकरण, चुनाव चिह्न और दल की नीतियों का ऐलान किया। तेज प्रताप ने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल से मिला-जुला ही रखा है। तेज प्रताप ने जेजेडी का पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नवनिर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। तेज प्रताप ने पार्टी का एक नारा भी जारी किया है- जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का ...