पटना, अगस्त 12 -- आरजेडी से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने टीम तेज प्रताप के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तेज प्रताप ने जहानाबाद के जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपनी टीम में शामिल कराया। अपने सरकारी आवास पर आयोजित मिलन समारोह में तेज प्रताप ने कहा कि जयप्रकाश यादव जहानाबाद के घोसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि हमारे साथ आने वालों की लंबी फेहरिस्त है। कई दलों के नेता हमारी टीम में शामिल होना चाहते हैं। विरोधियों को करारा जवाब मिलेगा। लोगों के आशीर्वाद और समर्थन से टीम तेज प्रताप का लगातार विस्तार हो रहा है। आज हमारे सरकारी आवास पर जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव जी के अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें घोसी विधानसभा से हजारों की संख्या में...