पटना, जून 27 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुद को अपने पिता लालू प्रसाद यादव का उत्तराधिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि वह दूसरे लालू यादव हैं, इसलिए लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। अनुष्का यादव से कथित रिलेशन को लेकर चर्चा में आने के बाद पार्टी और परिवार से बेदखल हुए तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किंगमेकर की भूमिका में वह खुद रहेंगे। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा, "जो लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, वो जानते हैं कि दूसरा लालू यादव यही है। उनके जैसी ही आवाज निकलती है, ठेठ अंदाज है और जमीन से जुड़े हुए हैं। कई लोगों ने ऐसा कहा भी है।" उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को यह खटकता भी है। तेज प्रताप ने खुद ...