पटना, सितम्बर 29 -- पार्टी और परिवार से निकाले गए लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव इन दिनों चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नंबर ब्लॉक करने की बात कह रहे है। तेज प्रताप ने इसकी वजह भी बताई। उन्होने कहा कि जब अखिलेश यादव हाल में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आए थे। इस दौरान उन्होने कई बार उन्हें फोन किया। लेकिन उन्होने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। उनका फोन तक नहीं उठाया। यही नहीं जिस ताज होटल में अखिलेश यादव ठहरे थे। वहां भी संदेश लेकर अपना आदमी भेजा। लेकिन सपा अध्यक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार मैंने मैसेज भेजे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पहले मेरी उनसे काफी बात होती थी। लेकिन उस दिन...