वैशाली, जुलाई 31 -- पार्टी और परिवार से दूर चल रहे आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच गुरूवार को उन्होने महुआ में जनसंवाद किया। इस दौरान आरजेडी के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को बहुरूपिया बताया। तेज प्रताप ने कहा कि जब-जब मैं महुआ आता हूं, तब-तब यहां का बहुरूपिया विधायक रोने लगता है। इस बार रोए तो आप लोग झुनझुना थमा दीजिएगा। इस दौरान उन्होने राजद चीफ की दुहाई देते हुए कहा कि मेरी रगो में लालू जी का खून है। मुझे जिताना मतलब लालू यादव को जिताना है। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ के लिए उन्होने बहुत काम किया है। महुआ में मेडिकल कॉलेज उन्हीं की देन है। वहीं एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि मेरा क्या रिश्ता किससे है, यह बताने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी को हमने...