पटना, अक्टूबर 16 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही खटपट के बीच रोहिणी आचार्या ने चुनाव लड़ने जा रहे अपने दोनों भाइयों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया है। रोहिणी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप का फोटो शेयर कर कहा कि भाई तुम्हें दुनिया की सारी सफलता मिले। एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि तेजस्वी यादव की अगुवाई में नया बिहार बनाएंगे। बता दें कि आरजेडी ने तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर से अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप ने महुआ सीट से जनशक्ति जनता दल के टिकट पर गुरुवार को नामांकन किया। रोहिणी आचार्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप का फोटो शेयर कर लिखा, "तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियां मिलें और तुम हमेशा उ...