पटना, जून 2 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के राजद से निष्कासन को सही ठहराया है। सोमवार को कोलकाता से पटना पहुंचे तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जो निर्णय लिया है, वह पार्टी की भलाई के लिए है। उनका निर्णय सर्वोपरि है। मैं कुछ नहीं बोलूंगा। हालांकि तेज प्रताप की ओर से घर के अंदर और बाहर जयचंद कहे जाने के सवाल को तेजस्वी टाल गए। मुजफ्फरपुर की नाबालिग लड़की के साथ हुई घटना पर तेजस्वी ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। सरकार में बैठे लोग इस मसले पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ...