नई दिल्ली, मई 26 -- राष्ट्रीय जनता दल से तेज प्रताप की बेदखली के लालू यादव के फैसले पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने पूछा है कि इस कार्रवाई की लिखित जानकारी विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव को कब दे रहे हैं। पार्टी के प्रेस पैनलिस्ट नीरज कुमार ने कहा है कि यह सब नाटक है जिसमें पूरा लालू परिवार एक साथ है। ऐश्वर्या राय को भ्रम में रखने और चुनावी डैमेज कंट्रोल के लिए लालू यादव नौटंकी कर रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा कि जब कोई दल किसी सदस्य(विधायक) को पार्टी से निकाल देता है तो नियमानुसार विधानसभा अध्यक्ष को लिख कर दिया जाता है। लेकिन लालू यादव ऐसा करने नहीं जा रहे हैं। उन्होंन निलंबन नहीं बल्कि निष्कासन किया है तो विधानसभा को बताना जरूरी है। लालू यादव जैसे भ्रष्टाचारी लोग भी नैतिकता की बात करते हैं तो आश्चर्य होता है। जब यादव परिवार की प्रतिष्ठि...