पटना, जून 22 -- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को लेकर किए गए सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल लाइफ याद दिला दी। उन्होंने कहा- तेज प्रताप को लेकर सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में जो हुआ, वो उनका पर्सनल मैटर है। अगर हम पीएम मोदी के निजी जीवन की बात करें कि यशोदा बेन उनके साथ क्यों नहीं रहती हैं, तो अच्छा नहीं लगेगा। तेजस्वी ने अपने बड़े भाई को परिवार और पार्टी से निकालने जाने के पिता लालू यादव के फैसले को सही ठहराया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने एएनआई के पॉडकास्ट में कहा कि तेज प्रताप यादव के साथ सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हुआ, वह उनका निजी मामला है। इस बारे में वह खुद अपना पक्ष सबके सामने रखेंगे। तेजस्वी ने पीएम मोदी की पर्सनल लाइफ का जिक्र करते हुए कहा कि किसी के निज...