नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- वैशाली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल होने पर रोहिणी आचार्या ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि किसी की मां का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। रविवार को एक्स पर ट्वीट कर रोहिणी ने कहा कि हरेक मां-बहन-बेटी के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए अमर्यादित, अभद्र व अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने आरोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी थी। उन्होंने महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। रोहिणी ने पार्टी और परिवार से नाराजगी पर भी सफाई दी है। उसने कहा कि मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड-मीडिया और पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वा...