पटना, मई 27 -- पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की इंट्री हो गई है। मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में आकाश ने कहा कि वे (तेज प्रताप-अनुष्का) दोनों वयस्क हैं। इस मसले पर वे दोनों बोलें तो बेहतर होगा। लेकिन मैं अपने बहन के सम्मान के लिए संघर्ष करूंगा। सही समय रहते इस मामले को रोका नहीं गया तो यह लड़ाई दूर तक जाएगी। तेज प्रताप के करीबी समझे जाने वाले और एक समय छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश यादव ने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है। वह बालिग है। उन दोनों के निजी जीवन पर हम अधिक नहीं कहना चाहते, लेकिन इस प्रकरण में दो परिवारों की इज्जत की नीलामी की जा रही है। तेज प्रताप यादव को पार्टी या परिवार से निकाला जाना जल्दीबाजी में लिया गया निर्णय है। लालू प्रसाद को इस पर फिर से विचार करन...