पटना, अगस्त 22 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपने खिलाफ साजिश कर रहे पांच 'जयचंदों' के नाम का शुक्रवार को खुलासा करने का ऐलान फुस्स हो गया। परिवार, पार्टी और उनके फैंस का इंतजार घड़ी के साथ दिन से रात में बदल गया। लेकिन न उनका कोई ट्वीट आया और न ही कोई बयान। तेज प्रताप के मुंह खोलने और बोलने के इंतजार में तारीख भी बदल गई। पार्टी और परिवार से निकाले जा चुके तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात 10 बजकर 33 मिनट पर अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट से खलबली मचा दी थी। तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि मेरे राजनीतिक जीवन को पांच 'जयचंद' परिवारों ने साजिश रचकर खत्म करने की कोशिश की है। कल (यानी शुक्रवार) मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। जयचंदों के षडयंत्र का पर्दा...