अररिया, नवम्बर 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के सिमराहा थानाक्षेत्र के बरदाहा हाई स्कूल प्रांगण में शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमण भास्कर के समर्थन में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक तेज प्रताप यादव कि होने वाली चुनावी सभा में मौजूद ग्रामीण नेताजी के इंतजार में घंटों बैठे रहे। तय सीमा के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे नेताजी के आने एवं चुनावी सभा को संबोधित करने को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया गया था। मगर संध्या छह बजे तक सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीण नेताजी के हेलीकॉप्टर का इंतजार करते रहे। हालांकि इस चुनावी सभा में लोगों के मनोरंजन के लिए महिला कलाकरों द्वारा भोजपुरी गानों की प्रस्तुति एवं बीच बीच में स्थानीय नेताओं द्वारा भाषण दिया गया। जिसमें भी तेज प्रताप...