नई दिल्ली, जनवरी 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा' प्रदर्शनी का मंगलवार को भुवनेश्वर में उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि ये ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है। पहले की मुकाबले 5-6 गुणा ज्यादा निवेशक इस बिजनेस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। मैं इसके लिए ओडिशा सरकार और ओडिशा के लोगों को बहुत बधाई देता हूं।' उन्होंने कहा कि मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं और ओडिशा की इसमें एक बड़ी भूमिका है। यह भी पढ़ें- ऐलान करें किसी अमीर का लोन नहीं होगा माफ, केजरीवाल ने फिर लिखी PM मोदी को चिट्ठी यह भी पढ़ें- फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, ट्रंप ने बताया फोन कॉल पर क्या हुई बात पीएम मोदी ने कहा, 'इतिहास साक्षी है कि जब ग्लोबल ग्रोथ में भारत की एक बड़ी हिस्स...