नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि जोर से टॉयलेट आया हो, लेकिन आसपास वॉशरूम ही ना हो? ऐसी स्थिति आमतौर पर ट्रैवलिंग, मीटिंग या मेट्रो में सफर के दौरान आती है। जब आसपास कोई पब्लिक टॉयलेट मौजूद ही नहीं होता और पेशाब कंट्रोल करना बिल्कुल नामुमकिन लगता है। गर्ल्स के लिए तो सिचुएशन और भी खराब हो जाती है। कभी आपने सोचा है कि ऐसी सिचुएशन में अगर आप फंस जाएं, तो डील कैसे करना है? दरअसल ऐसी कुछ छोटी-छोटी टिप्स वाकई हैं, तो आपके बनते प्रेशर को थोड़ा कम करने में मदद कर सकती हैं। ऐसे में आप कुछ देर आराम से पेशाब होल्ड कर पाएंगे, जब तक आपका घर या कोई पब्लिक टॉयलेट नहीं आ जाता। तो चलिए इमरजेंसी के लिए ऐसे इफेक्टिव हैक जान लेते हैं।पैर की बैक साइड को हल्का दबाएं प्रेशर ज्यादा है और आसपास कोई वॉशरूम नहीं है, तो सबसे पहले आराम से बैठ ...