मऊ, फरवरी 8 -- मऊ। जिले में पिछले एक सप्ताह से सुबह और शाम ही ठंड पड़ रही है। दिन में धूप निकलने के कारण सर्दी का असर कम हुआ है, लेकिन पछुआ हवा की रफ्तार तेज हो जाने से ठंड में इजाफा देखा जा रहा है। यही कारण रहा कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और पारा 28 डिग्री से घटकर 23 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 09 डिग्री पर बना रहा। इस दौरान शुक्रवार सुबह से ही चटक धूप निकली, हालांकि दिनभर तेज हवा चलने से बाइक चलाते समय और छांव वाले क्षेत्रों में ठंड का अहसास होता रहा। ऐसे में गर्म कपड़ों में लिपटकर ही लोग बाहर निकले बावजूद तेज हवा के बीच परेशानी का सामना भी करना पड़ा। इस समय सुबह-शाम मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है। सुबह चलने वाली हवा में ठंडक बढ़ जाती है, जबकि दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी के आगमन ज...