लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- लखीमपुर। फरवरी के अंतिम दिनों में जहां तेज धूप और बढ़ते तापमान ने गर्मी का एहसास करा दिया था, वहीं पछुआ हवाओं ने एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल दिया है। बीते कुछ दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और शाम की सर्दी फिर लौट आई है। लोग जो गर्मी के कारण हल्के कपड़ों में घूम रहे थे, अब एक बार फिर से स्वेटर और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक दिन का तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह गिरकर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं की गति 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे सर्दी का एहसास बढ़ गया है। पछुआ हवाओं की वजह से स...