गंगापार, नवम्बर 12 -- घूरपुर थाना क्षेत्र में मानक से अधिक ध्वनि पर चल रहे लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। अभियान के दौरान घूरपुर, दादूपुर, चक सादिक अली, पालपुर, अमरेहा, उभारी, कटरा और करमा सहित कई गांवों की मस्जिदों से आधा दर्जन से अधिक लाउडस्पीकर उतार दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मानक से अधिक ध्वनि पर बज रहे लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है। सभी लोगों से अपील है कि निर्धारित ध्वनि मानक का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...