दरभंगा, जून 9 -- सिंहवाड़ा। तेज धूप एवं लगातार बढ़ रहे तापमान से सब्जी की फसल तबाह हो रही है। रही-सही कसर तेज पछिया हवा पूरी कर रही है। तेज गर्मी के कारण खीरा, नेनुआ, कद्दू, भिंडी, करेला, परवल आदि सब्जियों के पौधे मुरझा रहे हैं। सब्जियों के फसल का विकास रुक गया है। इसका प्रभाव सब्जियों के उत्पादन पर पड़ रहा है। सब्जियों का कम उत्पादन होने से बाजार में इसकी कीमत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। किसानों ने बताया कि छह माह से बारिश नहीं होने के कारण जमीन की उर्वरा शक्ति भी कमजोर हो गई है। जब तक अच्छी बारिश नहीं हो जाती तब तक सब्जियों की फसल को सिंचाई कर बचाना कठिन बना रहेगा। इन खेतों में बोरिंग से सुबह में सिंचाई की जाती है तो शाम होते-होते खेतों में फिर दरारें पड़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में निजी नलकूप के सहारे दो सौ रुपये प्रति घंटे की दर से खेत की सिं...