शामली, जनवरी 5 -- जनपद में पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को मौसम ने कुछ राहत दी। दिन में तेज धूप निकलने से लोगों ने ठंड से निजात महसूस की। सुबह से ही धूप खिलने पर लोग घरों की छतों, आंगनों और सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर धूप सेंकते नजर आए। बाजारों में भी दिन के समय कुछ रौनक देखने को मिली और लोग आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकले। हालांकि यह राहत अस्थायी साबित हुई। जैसे ही देर शाम हुई, सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरन का अहसास करा दिया। ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट महसूस की गई और लोग जल्दी ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। शाम के समय सड़कों और बाजारों में भी चहल-पहल कम होती नजर आई। सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार ठंड के चलते बुज...