मधेपुरा, मई 13 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह साढ़े नौ बजे से पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार रही। ओपीडी जनरल कक्ष के बाहर लाइन में रहे मरीजों को भीड़ के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के जनरल वार्ड में सोमवार को चार चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात रहें। चिकित्सक डॉ. इंद्रभूषण कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी और बुखार से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा उल्टी -दस्त के साथ-साथ शुगर और बीपी के मरीज भी इलाज कराने ओपीडी पहुंचे। डॉ. इंद्रभूषण ने बताया कि तेज धूप और गर्म हवा लोगों की सेहद पर भारी पड़ रहा है। लोगों को खान पान में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा धूप में अ...