एटा, अप्रैल 29 -- एटा। तेज धूप, गर्मी से त्वचा रोग बढ़ रहे है। सबसे अधिक तेज धूप से लोगों को एलर्जी हो रही है। धूप, गर्मी से आ रहे पसीने से फंगल इन्फेकशन बढ़ रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलते समय धूप, गर्मी से बचाव करना चाहिए। मेडिकल कालेज की ओपीडी में मौजूद डा. प्रीती ने बताया कि इस समय सबसे अधिक मरीज तेज धूप से हो रही एलर्जी के आ रहे है। साथ धूप से बचाव करने की सलाह दे रही है। धूप एलर्जी के आने वाले मरीजों को चेहरा ढककर, छतरी लगाकर, स्टॉल बांधकर निकलने की सलाह दे रहे है। इससे धूप के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। इसी प्रकार फंगल इन्फेक्शन के मरीजों को अच्छी तरह से शरीर की साफ-सफाई की सलाह दे रहे है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन सन एलर्जी के 200 से 250 मरीज आ रहे है। फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या भी 150 से 200 तक रही है। इसके अल...