संतकबीरनगर, जून 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले ज्येष्ठ मास की तेज धूप ने जिले में त्वचा के रोगियों की संख्या में काफी इजाफा कर दिया है। जिला अस्पताल के ओपीडी में त्वचा से संबंधित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इन मरीजों के हाथ में दाने व शरीर के कई हिस्से मे फफोले होने से लोग परेशान रहे। चिकित्सक मरीजों को उपचार के साथ बचाव के गुर सिखाते रहे। मरीजों को दवा लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में सुबह से मरीजों की लंबी कतार लग गई। बाल रोग विभाग के साथ हड्डी से संबंधित मरीजों की संख्या भी कम नहीं रही। ओपीडी के द्वितीय तल पर स्थित चर्म रोग विभाग में मरीजों की काफी भीड़ लगी रही। मरीजों को डाक्टर तक पहुचंने में दो घंटे तक का समय लग गया। गर्मी के चलते मरीज पसीने से तरबतर रहे। इस विभाग ...