गुड़गांव, जुलाई 2 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बुधवार को एक बार फिर तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। सुबह 8 बजे तक आसमान में बादल छाए रहे, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन उसके बाद निकली तेज धूप ने उमस को और बढ़ा दिया, जिससे दिन भर लोग बेहाल रहे। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार के मुकाबले, अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई (मंगलवार को 31.5 डिग्री सेल्सियस था) और न्यूनतम तापमान में भी 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई (मंगलवार को 26.0 डिग्री सेल्सियस था)। यह दर्शाता है कि शहर में गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ गया है। अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक ग...