मुंगेर, जुलाई 15 -- तारापुर/संग्रामपुर/असरगंज, हिटी.। सावन के पहले सोमवार को कांवरियां पथ में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। देवों के देव महादेव पर जलाभिषेक को लेकर उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल भरकर बाबाधाम की ओर बढ़ते कांवरियों के बोलबम के जयकारे पूरा मार्ग गूंजता रहा। गेरुआ वस्त्रधारी शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रही थी। कभी धूप तो कभी बारिश की बौछारों के बीच कांवरिये आगे बढ़ते रहे। रविवार को दिनभर की तेज धूप के बाद शाम में हुई झमाझम बारिश से कांवरियों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद तीन बजे से मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल घिर आए एवं ठंडी हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण कांवरियों को दुकानों, धर्मशाला, शिविरों में रूकना पड़ा। लगभग दो घंटे तक बारिश होती रही। बारिश थमने के बाद कांवरियों का कारवां फिर चल पड़ा। ...