चंदौली, जुलाई 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा स्थित एक निजी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के रिहर्सल के दौरान शनिवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राएं अचानक गश खाकर गिर गये। बच्चों की बिगड़ती हालत देख शिक्षकों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी। इसके बाद नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि विद्यालय प्रबंधन आधा दर्जन बच्चों की तबियत खराब होने की बात कही है। अभिभावकों और बच्चों के अनुसार रिहर्सल के दौरान तेज धूप और उमस के बीच बच्चों से लगातार गतिविधियां कराई जा रही थी। प्राथमिक जांच में बच्चों के बेहोश होने का कारण हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन बताया जा रहा है। हालांकि अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की हा...