हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। एक सप्ताह से निकल रही तेज धूप से जहां अधिकतम तापमान में तोजी के साथ बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं न्यूनतम पारा गिरता जा रहा है। दो दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर से सर्दी बढ़ा दी है। जिले में बीती 7 जनवरी को कड़ाके की शीतलहर चल रही थी। मगर 8 जनवरी से धूप निकलने का सिलसिला शुरू होने से मौसम में बदलाव के साथ कोहरा भी गायब हो गया। जिसके चलते अधिकतम तापमान बढ़कर 25 डिग्री के पार चला गया है। उधर बीते दो दिनों से चल रही सर्द हवाओं से न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री पर आ गया है। जिसके चलते दिन में निकलने वाली धूप से कुछ राहत मिलती है। मगर शाम होते ही ठिठुरन बढ़ जाती है। जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों में सन्नाटा छा जाता है। बीते एक सप्ताह में तापमान पर एक नजर दिनांक अधिकतम न्यूनतम 7 जनवरी 13.2 7.2 8 जनवरी 18.2 5.2 9 ...