बलिया, अगस्त 18 -- बलिया, संवाददाता। भादो महीना में रविवार को को धूप-छांव के बीच उमसभरी गर्मी ने सबको बेहाल कर दिया है। बिजली की अनियमित आपूर्ति और ट्रिपिंग कोढ़ में खाज की कहावत चरितार्थ कर रही है। शहर के विशुनीपुर समेत कई मुहल्लों में घंटों बिजली गुल रही तथा लो वोल्टेज और आवाजाही से उमसभरी गर्मी में लोग परेशान रहे। यह स्थित जिला मुख्यालय की है तो, गांव की स्थिति क्या होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। आज अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम में लगातार बढ़ती गर्मी और जेठ जैसे तप रहे भादो महीना में आमजन के साथ ही पशु पक्षी सब बेहाल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद मौसम में नरमी आयी थी, लेकिन इधर चार-पांच दिनों से तेज धूप और उमस ने बेहाल कर दिया है। इसका असर लोगों की सेहत के साथ खेती...