संभल, अप्रैल 27 -- जनपद में लगातार तापमान बढ़ रहा है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया। दोपहर के समय सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई कि सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया। बाइक सवारों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। धूप और लू से बचाव के लिए लोग अपने शरीर को कपड़ों से ढककर बाहर निकले, लेकिन उसके बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली। अप्रैल माह के अंत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में दिन प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान24.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी अधिक होने की वजह से बाइक सवारों का दोपहर में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। बाइक सवार कई जगह सड़क किनारे अपने वाहन रोककर छांव में आराम करते नजर आए। दोपहर के समय मुख्य बाजारों और सड़कों पर ...