संभल, मई 15 -- जनपद में गर्मी का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। बुधवार की सुबह से सूरज ने अपनी तपिश से लोगों को परेशान कर दिया। दोपहर के समय चल रही लू जैसी हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। सड़कों पर निकलने वाले बाइक सवार खुद को पूरी तरह से कपड़ों से ढक कर निकले, ताकि गर्मी से कुछ हद तक बचाव हो सके। शहर के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के समय सामान्य दिनों की तुलना में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी के ...