सहरसा, जून 14 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। बीते पांच दिनों से जारी तेज धूप व गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अहले सुबह से ही शुरू होती तेज धूप देर शाम तक आग उगलती है। दिन भर बाजार में इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई देते हैं जबकि सरकारी कार्यालयों में भी लोगों का आना जाना कम ही दिखाई देता है। चिलचिलाती धूप व गर्मी से बचने को लेकर छाता व पेड़ पौधों के नीचे दिखाई देते हैं जबकि अचानक से और लगातार बढ़ रही गर्मी के दौरान बड़े पैमाने पर बच्चे बीमार हो अस्पताल पहुंच रहे हैं। बाजार में बढ़ती गर्मी से जहां पंखा व कुलर की बिक्री बढ़ गई है वहीं ठंडा पानी व कोल्ड ड्रिंक सहित ठंडा पेय की बिक्री भी कई गुना बढ़ गया है। बच्चों में बढ़ रही डायरिया व बुखार सहित चेहरे पर फुंसी का मामला बड़े पैमाने पर सामने आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...