संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जेठ माह में पड़ रही भीषण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उमस भरी गर्मी की वजह से लोगों के सिर से पांव तक पसीना टपक रहा है। पंखा भी बेहतर राहत नहीं दिला पा रहे हैं। मौसम का आलम यह है कि पंखे के नीचे बैठने के बाद भी शरीर में चिपचिपा बना हुआ है। जानवर भी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। जेठ का महीना गर्मी के लिए जाना जाता है। वैसे भी नौतपा का समय चल रहा है। यही कारण है कि आसमान से अंगारे जैसे बरस रहे हैं और लोग सर छुपाने के लिए छांव की तलाश कर रहे हैं। यात्री भी सड़क के किनारे वहीं रुक रहे हैं जहां पर पेड़ों की घनी छांव हो। हवाओं की गति धीमी होने की वजह से सूरज की तपिश और चुभ रही है। आसमान में बादल छाने की वजह से गर्मी की चुभन और बढ़ गई है। आदमी तो आदमी पशु-पक्षियों को भी क...