लखीसराय, मई 14 -- चानन, नि.सं.। दो दिनों से लगातार तापमान में हो रही वृद्धि से गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को दोपहर बाद से तेज धूप ने असर दिखाया तो लोग धूप से बचने के लिए छाया की तलाश करते दिखे। घरों से निकलने वाले लोग खुद को पूरी तरह से कपड़ों से ढककर निकले। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की किल्लत भी सताने लगा है। दिन में तल्ख मौसम एवं रात में उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासे परेशान किया है। दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के चलते हर उम्र के लोगों को परेशानी हो रही है। दोपहर बाद घर से बाहर निकल रहे लोग गमछे व अन्य वस्त्रों से अपने मुंह और सिर को पूरी तरह से ढंककर निकल रहे है। गर्मी की वजह से कुलर व पंखे से भी राहत नहीं मिल रही है। गर्मी की वजह से दैनिक मजदूर भी काम से परहेज कर रहे है। गर्मी से बचने के लिए लोग ईख का जूस, खीरा, नारियल पानी, तरबूज का स...