अररिया, जून 15 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। पिछले कुछ दिनों से जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।कभी बारिश तो कभी तेज धूप के साथ उमस लोगों के लिये आफत बन रही है। इस बीच शनिवार को भी मौसम की मार से लोगों का हाल बेहाल रहा। सुबह से ही तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ मौसम में उमस बढ़ गयी। दिन चढ़ने के साथ धूप की तपिश के साथ उमस भरी गर्मी लोगों के लिये आफत बन गया। चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल रहा। दोपहर के वक्त लोगों को भीषण गर्मी से पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रही थी। हालांकि दोपहर के बाद आसमान हल्की बादल छाने और रुक रुककर हवा चलने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान का पारा 37.52 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम पारा 30.27 डिसे दर्ज की गई। ...