शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- खुटार, संवाददाता। पुवायां थाना क्षेत्र के एक गांव का वृद्ध साइकिल से जनपद खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था। जहां से वह शनिवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे साइकिल से वापस जा रहा था। कि थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर सहजनिया में अचानक वह साइकिल से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। राहगीरों ने वृद्ध को जमीन पर गिरा पड़ा देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर वृद्ध की मौत हो चुकी थी। पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी 70 वर्षीय राजाराम शनिवार को जनपद खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव मोहलिया को अपनी रिश्तेदारी में साइकिल से गए हुए थे। जहां से वह शनिवार के दोपहर लगभग चार बजे के करीब साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। कि थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर सहजनिया गां...