अररिया, जून 15 -- तेज धूप में धान का बिचड़ा नहीं गिरा रहे किसान रानीगंज, एक संवाददाता। इन दिनों सुबह होते ही तेज धूप निकल रही है। इसके कारण किसान धान की बीज ( बिचड़ा) नहीं बो रहे हैं। बिचड़ा बोने के लिए खेतों में नमी का होना आवश्यक है। तेज धूप के कारण खेतों की नमी गायब है। किसान बारिश की आस में आसमान की तरफ टकटकी लगाए देखने को मजबूर है कि बारिश हो तो खेतों में नमी आ सके। जिससे धान का बीज को बोया जा सके। इधर कुछ किसानों ने दस से 15 दिन पहले अपने अपने खेतों में धान की बीज बौ दिए है लेकिन तेज धूप के कारण धान के पौधे नहीं निकल रहे है। धान की रोपनी करने के लिए किसानों को खेतों में लगी धान के बीज से निकले पौधों को जिंदा रखने के लिए पटवन करने को मजबूर है। एक तो बारिश नहीं हो रही है ऊपर से तेज धूप के कारण बिचड़े अब पीले पड़ने लगे है। खेत फटने लगी है।...