मुंगेर, अगस्त 1 -- तारापुर/ असरगंज। निज संवाददाता। श्रावणी मेला समाप्ति की ओर है। ऐसे में देवघर जाने वाले कांविरयों की भीड़ बढ़ने लगी है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी कांवरियों की आस्था के सामने फीकी साबित हो रही है। गेरूआ वस्त्र धारण किए कांविरयों के बोलबम के जयकारे से पूरा मार्ग िशवमय हो रहा है। गुरुवार को दोपहर में तेज धूप और उमस अपने चरम पर थी, तब कांवरिए मार्ग के किनारे पेड़ों की छांव, निजी अस्थायी दुकानों और धर्मशालाओं में कुछ समय के लिए कांवरियां विश्राम करते नजर आए। जैसे ही धूप कम हुई कांवरियों का कारवां पुनः बोलबम के जयकारों के साथ आगे बढ़ चला। हालांकि, मौसम की तपिश ने कांवरियों की राह को पूरी तरह आसान नहीं रहने दिया। तेज धूप से मार्ग में बिछाए गए बालू के तपने से कई कांवरियों के पैरों में छाले पड़ गए। मार्ग में जगह-जगह खोले गये स्वास...