बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिटी। तेज धूप और उमस के चलते गुरुवार की सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान दिखे। गुरुवार की सुबह सात बजे से ही धूप ने अपना तेवर दिखाना शुरू किया तो सुबह के करीब 10 बजते-बजते तापमान 38 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच गया। दिन में एक बजे के बाद से बदली छाने और बूंदाबांदी से तेज धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन उमस बरकार रही। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो गई लेकिन कहीं कहीं सिर्फ बादल ही छाए रहे। दोपहर के करीब सल्टौवा, गनेशपुर क्षेत्र में बारिश हुई। तेज धूप और तपिश के चलते गुरुवार की सुबह लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। शहर में दो पहिया से निकलने वाले पुरुष गमछा बांधकर उसके ऊपर हेलमेट लगाकर ही घरों से सड़क पर जाते दिखे। वहीं स्कूटी से जाने वाली महिलाएं व युवतियां अपने हाथों में दस्ताना और चेहरे...