मऊ, जून 9 -- मऊ। जनपद में दिन में तेज धूप से एक बार फिर भीषण गर्मी बढ़ गई है। वहीं रात में न्यूनतम तापमान अधिक होने से उमसभरी गर्मी परेशान कर रही है। रात का भी न्यूनतम तापमान पिछले कई दिनों से 30 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है, जिससे लोगों की नींद में खलल पैदा हो रही है। दिन में गर्मी से परेशान राहगीर पेड़ों की छाया देख वाहन रोककर पसीना सुखाने को विवश हो रहे हैं, जबकि प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलरों पर लोग भीड़ लगाए रहे। जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमन भी कभी 29 तो कभी 30 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था, लेकिन पिछले तीन दिनों से तो लगातार 30 डिग्री के पास चल रहा है। इससे रात में भी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है। हालत बेहद खराब होते चले जा रहे हैं। दिन में धूप की तेज तपिश और लू से बचने के लिए लोग घर...