संभल, जून 22 -- जनपद में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है। बीते तीन-चार दिनों से छाए बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं शनिवार को सूरज ने फिर अपने देवर दिखाने शुरू किए तो लोगों के पसीने छूट गए। गर्मी से राहत पाने के लिऐ लोग छांव में बैठे दिखाई दिए। शनिवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। शनिवार की सुबह से ही आसमान पूरी तरह साफ रहा और तेज धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। दोपहर तक हालात ऐसे हो गए कि लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले। तेज गर्मी के कारण बाजारों में चहल-पहल कम रही और सड़कों पर आवाजाही कम दिखाई दी। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह तरह के उपाय करते दिखाई दिए, लेकिन तेज धूप की वजह से सभी नाकाफी साबित हुए। ग्रामीण इलाकों में भीषण ...